शिवपुरी : 01 सितम्बर 2024/ निराश्रित गौवंश के कारण हाईवे और प्रमुख मार्गों पर कई बार दुर्घटना की संभावना रहती है। शासन द्वारा निराश्रित गौवंश को सड़कों से गौशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं और जिले में अभी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को भी टीम द्वारा हाईवे से गौशाला में गोवंश को शिफ्ट किया गया।
पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ तमोरी ने बताया कि गत दिवस शनिवार को हुई कार्यवाही में लगभग साढ़े 600 गौवंश को शिफ्ट किया गया है। जिसमें सतनवाड़ा, मझेरा सिरसौद, अमोल क्रेशर, थनरा, धरमपुरा,करई, राजगढ़, लुकवासा, अटलपुर, सुमेला और सढ़बुड की गौशाला में गोवंश को शिफ्ट किया गया। इसके अलावा अस्थाई बाड़े भी बनाए गए हैं जिसमें गुरावल में 35, गंगौरा में 15, कालीपहाडी में78, एनवारा के अस्थाई बाड़े 66 गौवंश को शिफ्ट किया गया।
रात के समय दुर्घटना से बचाव के लिए गायों को रेडियम बेल्ट लगाए गए हैं। साथ ही हाईवे पर मिले घायल गोवंश का पशु चिकित्सकों द्वारा तत्काल उपचार किया जा रहा है।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट