करैरा में फिर आया ब्लैकमेलिंग का मामला,आईटीबीपी के जवान को ब्लैकमेल करने का बनया दबाव

0


शिवपुरी। शिवपुरी जिले नरवर थाने मे हनीट्रैप के एक मामले में एफआईआर होने के बाद करैरा क्षेत्र से फिर एक और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत शाखा में की गई हैं। इस शिकायत में 2 युवकों पर ब्लैकमेल करने का आरोप है। युवती का कहना है कि युवकों ने पहले मुझे ब्लैकमेल किया फिर आईटीबीपी के जवान को ब्लैकमेल करने का दबाव डाला। युवती ने कार्रवाई की मांग की है। नया अमोला में रहने वाली युवती गीता (परिवर्तित नाम) ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि करैरा में रहने वाले सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। जब मैं बीते बुधवार को सोनू की दुकान पर यह कहने गई तो सोनू ने मेरे साथ हाथापाई करके भगा दिया। शिकायत में आगे यह भी लिखा है कि पूर्व में मेरे घर सोनू निगम व सौरभ भार्गव आए थे और मुझसे बोले कि आईटीबीपी जवान आशीष सिंह को तुम ब्लैकमेल करो। जब मैंने उनसे मना कर दिया कि मैं आईटीबीपी जवान को ब्लैकमेल नहीं करूंगी तो इन लोगों ने देख लेने की धमकी दी। इसके बाद सोनू ने इंस्टाग्राम पर मेरे खिलाफ उल्टा- सीधा लिखना शुरू कर दिया। ज्ञात रहे कि करैरा के व्यापारी चिंटू वाले मामले में भी सौरभ का नाम सामने आया था, जिसमें 30 लाख रुपए के लेनदेन की चर्चा सरगर्म थी। पीड़ित युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आवक-जावक शाखा में शिकायती आवेदन दिया है।

बॉक्स
एक पीड़ित और आया
अभी तक करैरा में ऐसे ब्लैकमेलर गिरोह के शिकार होकर लोग लाखों रुपए देने के बाद भी चुप्पी साधे बैठे हुए थे। साथ ही ब्लैकमेल करने वालों के हौसले दिनों दिन इतने बुलंद हो गए थे कि उन्होंने पूर्व विधायक के बेटे को भी अपना शिकार बनाने की तैयारी कर ली थी। बीते मंगलवार की रात नरवर थाने में ब्लैकमेल करने वाले गिरोह पर मामला दर्ज होने तथा एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पीड़ित लोग सामने आने लगे हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top