शिवपुरी पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों में लिप्त रहे 1317 आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी करते हुये की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही । शिवपुरी पुलिस द्वारा दो दिनों मे 452 महिला संबंधी अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।
पुलिस महानिदेशक म.प्र. भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 27.09.2024 से एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है । उपरोक्त विशेष अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कृत्य के मामलो को चिन्हित कर उनके रिकार्ड के अनुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना, उनकी चैकिंग की जाना, गुण्डा लिस्ट में लाना आदतन अपराधियों के बाऊंड ओवर करना एवं डोजियर भरवाना आदि कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशें के पालन में जिला शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को पिछले 10 बर्षों मे महिलाओं एवं बालिकाओं से छेडछाड, दुष्कृत्य एवं अन्य गंभीर मामलो के आरोपियों का डाटाबेस तैयार करने एवं ऐसे आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया ।
इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में जिले मे समस्त थानों में 02 दिनों में 1317 अपराधियों को चिन्हित कर सक्रियतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उनकी सघन चैकिंग, पूछताछ तथा अपराधियों की दिनचर्या की निगरानी प्रारंभ कर कडी हिदायत दी जा रही है । अभियान के अंतर्गत अपराधियों को थाने बुलाकर उनका डोजियर तैयार कर उनके गुजर बसर, मित्र, व्यवसाय पारिवारिक स्थिति एवं जमानत की जानकारी रिकार्डबद्ध कर जांच की रही है कि कही इस प्रकार का अपराधी स्कूल, कालेज या अन्य संवेदनशील स्थानो मे कार्य कर रहा है या नही। उक्त अपराधियों को प्रतिबंधित करने हेतु अधिक से अधिक राशि का बाउंड ओवर कराया जा रहा है तथा कुछ विशेष प्रकरणों में जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है। शिवपुरी पुलिस द्वारा अभी तक 452 अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है । पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर कार्यवाही की जावेगी ।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट