थाना फिजीकल पुलिस व्दारा चोरी की दो मोटर साईकिल कीमती करीबन 75000 रुपये की बरामद कर आरोपीगण को गिर कर भेजा जेल

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठोर व्दारा चलाये जा रहे अभियानो के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के  मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी  फिजीकल निरीक्षक नवीन यादव एव उनकी टीम के व्दारा लगातार कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 22.9.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी की दो मोटर साईकिले विक्रय करने के लिये हुसेन टेकरी के पीछे खडे है सूचना पर से हुसेन टेकरी के पीछे से आरोपी राजा कुशवाह पिता प्रीतम सिह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी ग्राम गडोईया चोकी खौड थाना भौती शिवपुरी से एक टी.वी.एस.मोटर साईकिल क्रमांक एम पी 30 एम पी 9648 कीमती 20,000 रुपये एवं आरोपी गौरव भार्गव पिता ब्रजेश भार्गव उम्र 29 साल निवासी शिवाजी नगर कण्डेल गंज गुना के कब्जे से एक एच एफ डीलक्स मो.सा. बिना नंबर की कीमती करीबन 55000 रुपये की जप्त किया गया व आरोपीगणो को गिर किया गया बाद आरोपीगणो के विरुद अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।


जप्त मसरूका का विवरण- एक टीवीएस स्पोर्ट मो.सा. क्रमांक एम पी 30 एम पी 9648 व एक एच एफ डीलक्स मो.सा. बिना नंबर की कीमती करीबन कुल 75000 रुपये


इनकी रही भूमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि हरीश सोलंकी, सचेन्द्र , विजय मीणा,  शकील खान, जीतेन्द्र धाकड,  सुशील जाट

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top