गर्भवती महिलाओं के लिए डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने किया रक्तदान, 20 यूनिट हुआ रक्तदान

0


शिवपुरी : 01 सितम्बर 2024/ एनीमिया और रक्त अल्पता से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के जीवन की रक्षा हो सके इसलिए प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने आज जिला चिकित्सालय शिवपुरी में विशेष शिविर का आयोजन कर 20 यूनिट रक्तदान किया। 

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार गत दिवस प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक हजार एक सौ सत्रह गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कराकर एक दिवस में उनका परीक्षण कराया था। जिसमें 174 महिलाओं में रक्त अल्पता के लक्षण मिले थे। इनमें 87 गर्भवती महिलाएं आदिवासी वर्ग की शामिल है। यह आदिवासी गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क प्रगनेसी की श्रेणी में आता है क्योंकि इनमें रक्त अल्पता में सुधार की संभावना कम देखी जाती है। जिससे प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मृत्यु की संभावना बनती है। गर्भवती महिलाओं के जीवन पर संकट न आए इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा 20 यूनिट रक्त दान किया गया। 

इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के मार्गदर्शन में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के नेतृत्व में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किया गया। शिविर में सतनवाडा, पोहरी और नरवर के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने रक्तदान कर मिशाल कायम की है। रक्तदान शिविर में विशेष रूप से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, सीबीएमओ डॉ साकेत सक्सैना, बीएमओ पोहरी डॉ. दिक्षांत, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.नीरजा कैन, डॉ.दीप्ती बंसल, मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा, बीसीएम संतोष शर्मा, महेन्द्र चौहान, भानु रैकवार, नेहा तोमर, क्रांति शर्मा, वीपीएम पोहरी सतेन्द्र पटेरिया का विशेष सहयोग रहा।

गर्भवतियों की जीवन रक्षा हेतु इनने किया “रक्तदान”

डॉ.साकेत सक्सैना, डॉ.दीक्षांत गुदेलिया, डॉ.नीरज सुमन, डॉ ब्रजमोहन बजरेटिया, डॉ मनीष जैन, डॉ दीपक सिंह तोमर, डॉ विनय पिप्पल, डॉ पंकज किरार, डॉ मनोज पिप्पल, डॉ अजेन्द्र गुप्ता, गोविंद जी, भरत सिंह जाटव, हरिमोहन श्रीवास, अजयकांत गहलोद, राहुल शर्मा, गणेश चौधरी, सतेन्द्र पटेरिया, रामवीर मीणा, लोकेश यादव, पुनीत गुप्ता आदि है।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ  मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top