चोर पकड़ने की खुशी में कोतवाली पुलिस को पहनाई फूलमालाएं

0

शिवपुरी : कोतवाली पुलिस व्दारा नोहरीखुर्द मंदिर चोरी का पर्दाफाश करने पर शहर के गणमान्य नागरिको एवं ग्राम नोहरीकला वासियों व्दारा थाना प्रभारी कोतवाली व थाना स्टाफ को किया सम्मानित

विगत समय से शिवपुरी जिले में लगातार हो रही चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन राठौड व्दारा लगातार मोनिटरिंग कर चोरो को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा टीम घटित की गयी टीम व्दारा मेहनत व लगनता से काम करते हुये नोहरीकला के मंदिर से चोरी गये मसरुका को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने पर शहर के गणमान्य व्यक्तियो, पार्षद अमरदीप शर्मा, पार्षद तारा राठौड, मंदिर के पुजारी एवं ग्राम नोहरीकला वासियों व्दारा कोतवाली प्रभारी एवं थाना के स्टाफ उनि. सुमित शर्मा, उनि. अरविन्द्र छारी, उनि आदित्य प्रताप सिंह, सउनि आविद खांन, सउनि. महेन्द्र सिंह कुशवाह प्रआर0 790 देवेन्द्र पाराशर, प्रआर0 562 जानकीलाल, प्रआर0 634 बीरबल सिंह,, प्रआर0 722 राजवीर सिंह, प्रआर0 152 जयकिशन राणा, प्रआर0 792 रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर0 649 प्रमोद वर्मा प्रआर0 142 नरेश यादव, प्रआर. 15 रघुवीर पाल, आर. 206 भूपेन्द्र यादव आर. हेमराज को किया सम्मानित ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top